सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग 03 फरवरी
इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिला लाहौल एवं उपमंडल
उदयपुर के महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये का प्रथम चरण प्रदान किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए वह महिलाऐं पात्र है जिसकी आयु 18 वर्ष से 59 के बीच हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म सम्मान की जिंदगी जीने तथा बौद्ध भिक्षुणियों को आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन इस योजना को प्रदान करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस योजना का लाभ उन पात्र महिलाओं को मिलेगा जिस के घर से सरकारी कर्मचारी/आउटर्सोस/ पैंशनर/ आशा वर्कर तथा किसी भी श्रेणी का सरकारी कर्मचारी न हो।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत के समस्त पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र औपचारिकताऐं पूर्ण कर अपनी पंचायत सचिवों के पास जमा करवाऐं। जिला लाहौल स्पीति के स्पीति उपमंडल में 806 पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी खुशविंद्र ठाकुर तथा तहसील कल्याण अधिकारी राजेश के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।