सुरभि न्यूज़ ब्युरो
झीड़ी, मंडी
हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के झीड़ी के समीप मनाली-मंडी फोरलेन पर दो गाड़ियों की शनिवार सुबह तड़के जोरदार टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक झीड़ी नेचर पार्क के पास करेटा व टाटा सूमो गाड़ी एक ही लेन से गुजर रहे थे और इस बीच दोनों की आमने-सामने से टकर हो गई। टकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में भाटग्रां कुल्लू के रहने वाले अंबिका प्रसाद की 32 वार्षिक पत्नी गीता शर्मा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करेटा गाड़ी में अंबिका प्रसाद के साथ पत्नी गीता शर्मा और उनका भाई सवार थे।
हादसे में गीता शर्मा की मौत हो गयी जबकि पति व भाई को गंभीर चोटें आई हैं। उनके भाई को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।
टाटा सूमो में दो लोग सवार थे जो चंबा जिला के पांगी उपमंडल के बताए जा रहे हैं। एएसपी सागर चंद्र की जानकारी के अनुसार हादसा टाटा सुमो चालक की गलती से हुआ है, क्योंकि वह गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच कर रही है।