सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलंग, 3 फरवरी
जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने जिला में आने वाले पर्यटकों से आग्रह करते हुए कहा है कि जिले में सड़क और मौसम की स्थिति और एनएच 003 पर काली बर्फ की घटना और फिसलन भरी सड़क की स्थिति को ध्यान में रखते हुए केवल 4×4 चेन वाले वाहनों जिनमें 4×4 सूमो और स्नो चेन वाली बोलेरो को अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक एटीआर के माध्यम से जिले में प्रवेश करने की अनुमति है (यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा)
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने कहा कि खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है कि घाटी में यात्रा के दौरान सतर्क रहें।
उन्होंने कहा कि जिला में अनावश्यक यात्रा करने से बचें एवं ठंड से बचाव करें। सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध है कि वे अपने मेहमानों को इसी तरह सलाह दें।
जिला में यातायात व्यवस्था एवं मौसम संबंधित जानकारी के लिए जिला लाहौल स्पीति पुलिस का सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर इत्यादि) फॉलो करें।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में और घाटी के मौसम/सड़क की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी और किसी प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला पुलिस नियंत्रण कक्षः 8988092298, डीडीएमए केलांग: 9459461355 पर संपर्क करें।