सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 3 फरवरी
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू राजेश भंडारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक जिला कुल्लू सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में मनाया जा रहा है।
इसी संदर्भ में परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिनांक 04 से 06 फरवरी तक तीन दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 4 फरवरी को टैक्सी यूनियन कार्यालय, ढालपुर में कुल्लू में, दिनांक 05 फरवरी को टैक्सी यूनियन कार्यालय भुंतर और दिनांक 06 फरवरी बस स्टैंड कुल्लू में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने अनुरोध किया है कि अपने संबंधित प्रतिष्ठानों/यूनियनों के सभी ड्राइवरों को इन शिविरों में भाग लेने के लिए सूचित व प्रोत्साहित करें।