बरोट-मियोट तथा वोचिंग–रूलिंग जीप योग्य सड़क मार्ग को छोड़कर अन्य सभी सड़क मार्ग बहाल 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण सभी सड़क मार्ग पूरी तरह अबरुद्ध हो गए थे। जिनमें से लोकनिर्माण विभाग ने बरोट-मियोट नो किलोमीटर बस योग्य सड़क मार्ग को बस योग्य तथा वोचिंग–रूलिंग जीप योग्य सड़क मार्ग को जीप योग्य आठ किलोमीटर सड़क मार्ग को छोड़कर अन्य सभी अबरुद्ध सड़क मार्गो को बहाल कर दिया है। हालांकि बरोट-मियोट नो किलोमीटर सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को लगाकर इस सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता देश राज ने बताया कि इस सड़क मार्ग को दो दिन में बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

वहीँ छोटा भंगाल घाटी में तैनात लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अनीश ठाकुर ने बताया कि छोटाभंगाल घाटी के अबरुद्ध हुए मुल्थान–लोहारडी छः किलोमीटर सड़क मार्ग को    बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है। जिस कारण लोहारडी क्षेत्र की तीन पंचायतों लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग के अंतर्गत आने वाले ग्यारह गाँवों के लोगों ने राहत की सांस ली है।

वहीँ मुल्थान–बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर अबरुद्ध हुए सड़क मार्ग को विभाग ने बहाल कर दिया है मगर सड़क् मार्ग में दस किलोमीटर की दूरी पर गली नामक स्थान से आगे बर्फ की कठोर परत ज़मने से बड़े वाहन की आवाजाही के लिए अवरुद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *