सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत लगभग चार वर्षों से दी हंस संस्था फाउन्डेशन महाकाल अपनी मुफ्त स्वास्थय सेवाएँ दे रही है। समाजिक सुरक्षा अधिकारी डाक्टर अंकुश ने जानकारी देते हुए बताया कि दूरदराज क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोंगों के लिए 23 मार्च को छोटाभंगाल घाटी के मुल्थान में संस्था की ओर से आँखों का मुफ्त शिविर लगाया जा रहा है।
इस दौरान जरूरतमंद लोगों की आँखों की पूरी तरह से मुफ्त में जांच की जाएगी तथा जिन्हें पहले से ही चश्में लगे हुए हैं या फिर ऐसे लोग जिन्हें आँखों में परेशानी है और उन्हें आँखों की जाँच करने के लिए दूर के अस्पताल में जाना पड़ता है उन्हें इस दिन संस्था द्वारा दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ चश्में भी बनाए जाएंगे जो कि लगभग एक माह के बाद आ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में स्वास्थय विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर व उनकी टीम संस्था का मार्गदर्शन करेगी और उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस आँखों के मुफ्त शिविर की जानकारी अपने तक ही सीमित न रखते हुए अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं।