अधिकारी- कर्मचारी चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए नियमानुसार चुनाव निपटाने में करें सहयोग- नरेश वर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सी आर शर्मा

आनी, 22 मार्च: चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारी लोकसभा चुनावों को निपटाने में सहयोग दें। एआरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने डाइस मॉड्यूल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनावों के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों, नोडल ऑफिसर्स से अपील करते हुए कहा कि सॉफ्टवेयर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी सही प्रकार से दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर में दर्ज किसी भी गलत जानकारी के कारण समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जानकारी दर्ज में संबंधित अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर ऑफिसर. नोडल ऑफिसर्स चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों को नियमों के अनुसार निपटान करें। किसी भी संवेदनशील मामले को चुनाव आयोग के ध्यान में लाएं ताकि नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को डाइस सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एसी (विकास)/बीडीओ अमनदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी. चुनाव प्रशिक्षण से संबंधित नोडल ऑफिसर और चुनाव विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *