Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 22 मार्च
सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुल्लू के माध्यम से आज यहां देव सदन में जिला कुल्लू. के सभी डीडीओ व विभागाध्यक्षों के लिए आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान कर्मियों के रैंडमाइजेशन और तैनाती के लिए डीआईएसई सॉफ्टवेयर के उपयोग के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इसमें मास्टर ट्रेनर रविकांत पोत्दार ने सभी को डीआईएसई वेब पर मतदान कर्मियों की डेटा प्रविष्टि सम्बन्धी व्यापक जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में फार्म 12, सीईओ हिमाचल, एप के माध्यम से ई एपिक कार्ड तथा अपने मतदान कार्ड के अद्यतन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला में अधिकारियों से उनके कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों का विवरण 31 मार्च, 2024 तक डीआईएसई वेब एप्लिकेशन पर दर्ज/अद्यतन को कहा।
कार्यशाला में अधिकारियों से उनके कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों का विवरण 31 मार्च, 2024 तक डीआईएसई वेब एप्लिकेशन पर दर्ज/अद्यतन को कहा।