सुरभि न्यूज़
सुरेन्द्र मिन्हास, चान्दपुर
पांचवी बार भी अनुराग
बिलासपुर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का मानना है कि भाजपा की आंधी को रोकना कॉंग्रेस के बस की बात नहीं। भाजपा केंद्र सरकार ने देश को विकास की बुलंदियों पर स्थापित किया है और हरेक क्षेत्र में अत्यधिक विकास करवाया है।
गत साँय बिलासपुर शहर से लगती बामटा पंचायत के चुनाव बूथ नम्बर 78 बैहल कंडेला में भाजपा बूथ कमेटी, विभिन्न मोर्चों और विभागों के प्रभारियों तथा पन्ना प्रमुखों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ अध्यक्ष दीप कुमार राणा और अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने पहली जून को होने वाले लोक सभा चुनावों में हमीरपुर क्षेत्र से पांचवीं वार केंद्रीय मंत्री, युवा और जुझारु भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को भारी अन्तर से विजयी बनाने का संकल्प लिया ।
इस बैठक में क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान ने विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उन्होने एक एक कार्यकर्ता से फ़ीड बेक ली तथा चुनावी टिप्पस भी दिए।
बूथ के सभी सदस्यों ने चौहान जी को आश्वस्त किया कि हरेक चुनाव की तरह इस बार भी लोक प्रिय भाजपा नेता अनुराग ठाकुर को अभूतपूर्व लीड दिलवाई जायेगी।
इस बैठक में नन्द लाल चौधरी, राजेश ठाकुर, महिंदर मिन्हास, संजीव पठानिया, मिलाप चंदेल, विनोद कुमार, हबीब खान लबली, सुरेश कुमार शर्मा, राजेश ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, दारी ठाकुर, अजय कुमार, सुरेन्द्र, रमेश कुमार, सुशील चंदेल और सुरेश राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।