Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 15 मई
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज जिला स्तरीय बंजार मेले के का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले जिले की समृद्ध संस्कृति की झलक को को प्रस्तुत करते हैं जहां पारंपरिक वेशभूषा में भारी संख्या में लोग पारम्परिक नृत्य करते हैं। उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं दी तथा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर बल दिया।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इस अवसर पर मेले में उपस्थित सभी को 1 जून को मतदान करने का आग्रह भी किया किया।
उपायुक्त ने उपस्थित सभी पात्र मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रतिबद्धता को लेकर प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान निर्वाचन एक अनिवार्य शर्त है।जिसके लिए हम सभी को बिना किसी धन, बल के प्रभाव से मुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन से मतदान करना आवश्यक है। उपमंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। इस अवसर पर तहसीलदार व अन्य उपस्थित रहे।