सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
उदयपुर , 24 मई
जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के मडग्रां नाले में सोमवार सुबह लोग उस समय हैरान रह गए जब बगैर बारिश के ही नाले में बाढ़ आ गई। मिली जानकारी के अनुसार लाहौल के उदयपुर के मडग्रां नाले में अचानक सुबह करीब 4 बजे बाढ़ आ गई। खास बात ये है कि इस दौरान बारिश भी नहीं हो रही थी। मडग्रां नाले में जलस्तर इस कदर बढ़ गया कि उदयपुर- किलाड़ मार्ग यातायात के लिए करीब 10 घंटों तक बंद रहा। मार्ग बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही। सूचना मिलते ही बीआरओ ने मार्ग को बहाल कर दिया है। करीब 10 घंटे बाद मार्ग वाहनों के लिए खुल गया है। बाढ़ से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।