राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ में लगातार चौथी बार ओम प्रकाश को सौंपी स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष की कमान 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ में आम सभा द्वारा सर्व सम्मति से स्कूल प्रबंधन कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन पाठशाला के प्रधानाचार्य राम लाल की अध्य्क्षता में संपन्न किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दौरान सर्व सम्मति से ओम प्रकाश को लगातार चौथी बार स्कूल प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। राम लाल को सचिव का
पदभार दिया गया जबकि शकुंतला देवी, नागेन्द्र कुमार, रोशनी देवी, सावित्री देवी, प्रताप सिंह, शीला देवी, सुरेश कुमार, पुष्पा देवी, जगदीश कुमार तथा गीता देवी को नई कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में चुना गया।

प्रधानाचार्य राम लाल ने पाठशाला की नवगठित स्कूल प्रबंधन कमेटी के सभी पदाधिकारियों व कमेटी के समस्त सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई दी। स्कूल प्रबंधन कमेटी में लगातार चौथी बार सर्व सम्मति से नियुक्त अध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने गत तीन वर्ष में अपने इस पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए पूरी ईमानदारी, लग्न तथा निष्ठा से कार्य किया है जिस कारण इस बार भी आमसभा में उपस्थित हुए बच्चों के अविभावकों ने पूर्ण विश्वाश जताते हुए सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। ओम प्रकाश ने भी अविभावकों को पूर्ण विश्वाश दिलवाया कि वे गत तीन वर्षों की भांति इस बार भी इस पद को बखूबी निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *