सुरभि न्यूज़
आनी, 21 अगस्त
आज लोक निर्माण विभाग बिश्राम गृह में प्रेस क्लब आफ आनी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा ने की जबकी विशेष तोर पर लोक सम्पर्क विभाग के सहायक लोक संपर्क अधिकारी तरजीव शर्मा शामिल हुए।
बैठक में सर्व सम्मति से प्रेस क्लब आनी के नये कोषाध्यक्ष चमन शर्मा को चुना गया है जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा, उपाध्यक्ष हितेश भारती को चुना गया है। इसके बाद क्लब के आय व्यय पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने वार्षिक शुल्क भी जमा किया। तरजीव शर्मा ने सभी क्लब के सदस्यों को आई कार्ड वितरित किए तथा कहा की आनी प्रेस क्लब में सभी सदस्य प्रिंट और एलक्ट्रॉनिक्स मिडिया में बेहतरीन कार्य कर रहे है। समाज के हर तबके की समस्याओं को उजागर करते आये है। सरकार की लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने में प्रयासरत है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीकृष्ण शर्मा ने कहा की आनी में प्रेस रूम निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्य्मंत्री से मिले थे उन्होंने विशवास दिलाया है की बजट जारी कर दिया जाएगा। प्रेस क्लब् पत्रकारिता के साथ साथ समाजिक कार्य भी कर रहा है। क्लब के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया।
प्रेस क्लब आनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा ने कहा की बागीपुल, समेज में आपदा से प्रभावित परिवारों के सहयोग व समेज स्कूल के छात्रों को 23 अगस्त को स्कूल बेग, स्कूल शूज, पेड़ सामग्री वितरित करेगी। जिसके लिए योजना तैयार कर ली गई है। इस बैठक में सहायक लोक संपर्क अधिकारी तरजीव शर्मा, क्लब के अध्यक्ष हरीकृष्ण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज शर्मा, उपाध्यक्ष हितेशभारती, कोषाध्यक्ष चमन शर्मा, सचिव राकेश बिन्नी, सलाहाकार छबिंदर शर्मा, यशपाल ठाकुर, दिलेराम भारद्वाज, सलाहकार जितेंद्र गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।