सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखते हुए छोटाभंगाल घाटी की बड़ा ग्रां पंचायत के तहत आने वाले महिला मंडल बड़ा ग्रां की महिलाओं ने प्रधान कैमला देवी की अगुवाई में रविवार के दिन अपने गाँव बड़ा ग्रां की सफाई की! महिला मंडल की बड़ा ग्रां की प्रधान कैमला देवी ने बताया कि महिला मंडल की महिलाएं पहले से ही अलग – अलग समूह में विभाजित की गई आठ से दस महिलाएं हर रविवार तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी दिन को अपने गाँव के रास्तों, नालियों तथा बाहर से गाँव तक आने वाले रास्तों की सफाई करने के साथ – साथ रास्तों के दोनों किनारे ऊगी घास तथा झाडियों को को काटकर दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जलाती आ रही है ! जिस कारण उनका गाँव हमेशा ही साफ़-सुथरा दिखाई देता है ! कैमला देवी ने बताया कि वर्ष 1995 से यह निर्णय लिया गया है कि गाँव का कोई भी सदस्य घर के बाहर किसी भी प्रकार का कूड़ा – कचरा न फेंके और स्वयं ही उसे दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर गहरे गड्ढे में दबा देती है !