सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के सुमनम गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक तीन साल के बच्चे को नोच नोच कर मौत के घाट उतार देने का दर्दनान हादसा सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोअर सुमनम गांव में नेपाली मूल के दंपत्ति के महज 3 साल के लड़के को आवारा कुत्तों के झुंड ने मौत के घाट उतार दिया है। बच्चे की मां ने कुत्तों के झुंड से बच्चे को छुड़वाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
बच्चे की मां ने जैसे तैसे कुत्तों से बचा कर घायल अवस्था में केलंग अस्पताल ले गई जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। यहाँ आए दिन आवारा कुत्तों का आतंक स्थानीय लोगों के माल मवेशियों पर भी हमला कर चुके हैं।
तांदी पंचायत प्रधान वीरेंद्र ने बताया कि घायल बच्चे को तत्काल केलंग अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बुरी तरह जख्मी होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया।