सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला कांगड़ा के छोटा भंगाल घाटी व जिला मंडी की चौहार घाटी के समस्त लोगों के लिए द हंस फाउन्डेशन एवं स्वास्थय विभाग के तत्वाधान में मुल्थान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 जनवरी को छोटा भंगाल घाटी में स्थित वन विश्राम गृह मुल्थान में द हंस फाउन्डेशन द्वारा स्वास्थय विभाग के तत्वाधान हाथ, कान, नाक, गला तथा स्त्री रोग से सम्बन्धित एक दिवसीय स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में जरूरत मंद लोगों की पूरी तरह से मुफ्त में जांच की जाएगी जिसमें हाथ, कान, नाक की बीमारियों से ग्रस्त लोगों का उपचार किया जायेगा। लोगों को इस शिविर में उनके घर द्वार में जांच कर उन्हें दवाईयां भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस की जानकारी मात्र अपने तक ही सीमित रखने के वजाय इस मुफ्त स्वास्थय शिविर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों जानकारी प्रदान करवा कर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिशित करवाएं। उन्होंने कहा कि इस शिविर में स्वास्थय विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर व उनकी टीम द हंस फाउंडेशन का मार्ग दर्शन करेगी। द हंस फाउंडेशन की ओर से दो एम्बुलेंस आएगी।|