सुरभि न्यूज़
भून्तर/कुल्लू
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने भुंतर में पंजाब के 2 व्यक्तियों को 13 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बीते दिन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर हाट बजौरा फोर लेन फ्लाई ओवर के नीचे पंजाब के 2 व्यक्तियों के कब्ज़ा से 13 ग्राम चिट्टा बरामद की है।
आरोपियों की पहचान केवल कृष्ण (40 वर्ष) पुत्र श्याम सून्दर निवासी हाउस न० 605, गली न० 13, वार्ड न० 24, नानक नगर लुधियाना सेन्ट्रल पोस्ट ऑफिस पंजाब व सन्नी (40 वर्ष) पुत्र राम स्वरूप निवासी हाउस न० 624, गली न० 15, नानक नगर लुधियाना (पंजाब) के तौर पर हुई है।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।