सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, काजा, लाहौल स्पीति
जिला लाहौल एवं स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने स्पीति के उपमंडल काज़ा के पिन वैली के सगनम पंचायत में आयोजित यति फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक ने बुद्ध भगवान के चरणों में दीप प्रज्वलित एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ इस फेस्टिवल का शुभांरभ किया।
पिन वैली के ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया और फिर याक की सवारी करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।
विधायक अनुराधा राणा ने अपने संबोधन में कहा कि यति फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र की प्राचीन व समृद्ध संस्कृति एवं पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ यहां की समृद्ध संस्कृति से विशेषकर नई पीढ़ी एवं युवाओं और पर्यटकों को अवगत करवाना है।
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में भी यहां के लोगों ने अपनी प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति को संजोए रखा है जिसके लिए पिन वासियों सहित पूरे स्पीतिवासी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है बल्कि अपनी पारंपरिक संस्कृति को प्रस्तुत करने के लिए एक उचित मंच भी मिलता है। उन्होंने यति फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं स्थानीय लोगों की सराहना की।
विधायक ने कहा कि मूद-भावा और लियो बाईपास सड़क निर्माण का मामला भी विधान सभा में पूरी मज़बूती के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल स्पीति भौगोलिक दृष्टि से भी कठिन क्षेत्र है इसलिए यहां के स्कूलों को बंद न करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सूक्खू से आग्रह करेंगे ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर न जाना पड़े।
विधायक अनुराधा राणा ने यति फेस्टिवल आयोजन समिति को एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक अनुराधा राणा ने लामागणों के मंत्रों उच्चारण के साथ बर्फ से निर्मित बौद्ध गया मंदिर के स्तूपा में भी विशेष पूजा अर्चना की तथा विभिन्न विभागों एवं स्थानीय पंचायत के विभिन्न गांवों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों का अवलोकन किया और इन लजिज़ व्यंजनों के स्वाद का आनंद भी उठाया तथा प्राचीन बर्तनों, वस्तुओं, परंपरागत पोशाकों एवं आभूषणों और पुश्तैनी कृषि संबंधी उपकरणों तथा पशुपालन एवं पशुधन के बारे में भी जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर विधायक ने सगनम में कृषि विज्ञान केंद्र ताबो की ओर से काज़ा, खुरिक और गुलिंग पंचायत के प्रधानों को सेब के पौधे भी वितरित किए।
इससे पूर्व यति उत्सव के अध्यक्षा एवं कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति शिखा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा यति उत्सव की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस उत्सव को स्पीति के अन्य पंचायतों में भी आयोजित करने के लिए प्रशासन भरसक प्रयास करेगा।
इस अवसर पर सगनम और कुंगरी पंचायत के अंतर्गत आने वाले 13 गांवों के ग्रामीणों सहित महिला मंडल, युवक मंडल व स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर टीएसी सदस्य छेवांग रिंगजिन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला यूथ अध्यक्ष एवं टीएसी सदस्य केसंग रापचिक, टीएसी सदस्य वीर भगत, प्रधान ग्राम पंचायत सगनम देचेन, प्रधान ग्राम पंचायत कुंगरी दोरजे, पूर्व ब्लाक मेला अध्यक्षा हिशे डोलमा, लंबरदारगण, महिला मंडल व युवक मंडल, स्थानीय लोग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।