सुरभि न्यूज़, कुल्लू
युवराज ट्रेडर्स भुंतर ने अब अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर शुरु किया है। दूर से आने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट देने के साथ ही अब रहने की भी कुल्लू में ही कंपनी के होटल में निशुल्क सुविधा रहेगी।
कंपनी ग्राहकों द्वारा खरीदे गए सामान को भी अपने खर्च पर ही ग्राहकों की साइट तक पहुंचाएगी। वहीं ग्राहकों के लिए 50 से 55 प्रतिशत डिस्कॉउंट की भी सुविधा रहेगी।
युवराज ट्रेडर्स संचालक आशीष ने बताया कि ग्राहकों की मांग पर यह सुविधा 25 दिन के लिए शुरु की गई है। ग्राहक टाइल, सेनेटरी, किचन व अन्य सामान खरीद सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सीमेंट व सरिया भी होल सेल कीमतों पर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सुविधा को देखते हुए लोग उनके यहां युवराज ट्रेडर्स ने एक अप्रैल से इस प्रकार के आकर्षक आफर शुरु किए थे। लोगों की मांग पर इन्हें आगे बढ़ाया गया। अब और भी बेहतर डिस्काउंट और सुविधाओं के साथ इस ऑफर को बढ़ाया गया है।-विज्ञापन