सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट को 30 हजार रूपये लागत की एंडो मोटर एंड डेंटल कम्प्रेशर मशीन की दान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी व छोटा भंगाल के केन्द्र सथल बरोट में स्थापित किया गया सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कई समस्याओं से जूझ रहा है जिन्हें सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। केंद्र में रिक्त चल रहे डॉक्टरों के पदों के चलते आने वाले रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थय केन्द्र में डाक्टरों के चार पद स्वीकृत है परन्तु दो माह मे चार डाक्टरों में से एक के बाद एक डाक्टरों का तबादला हो जाने से यहां पर डाक्टरों के सभी पद खाली है मात्र एक दंत चिक्तिसक के सहारे स्वास्थय केंद्र चल रहा है।

स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व आमजनता की जोरदार मांग पर सरकार ने इसी माह मात्र खानापूर्ति के लिए एक डाक्टर की तैनात कर दिया है। वहीँ दूसरी ओर यहाँ पर दंत चिकित्सक तो कार्यरत है मगर दांत संबंधी रोगियों की सुविधा के लिए उपकरण न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसके चलते सरकार को नकारते हुए छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी के 11 समाज सेवकों मनोज कुमार, लोक राज, शिवजीत, विनोद, बलवीर ठाकुर, सोमा देवी, निहाल चंद, मंगत राम, भवानी दत्त, जय सिंह तथा राज कृष्ण ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के लिए लगभग 30 हजार रूपये की एंडोमोटर एंड डेंटल कम्प्रेशर मशीन दंत चिकित्सक अविनाश दान की है। जिसके लिए दंत चिकित्सक अविनाश ने उन सभी दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *