सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान में देव गहरी महिला मंडल दयोट की प्रधान कुश्मा देवी की अगुवाई में एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमे छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी की विभिन्न पंचायतों के वर्तमान व पूर्व प्रधानों, उपप्रधानों, बार्ड सदस्यों, बीडीसी सदस्यों, महाविद्यालय मुल्थान कमेटी के अध्यक्ष सहित सौ लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सर्व सम्मति से छोटाभंगाल व चौहारघाटी वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से सीता राम को अध्यक्ष, संजय कुमार, सुरजीत सिंह व छांगा राम को उपाध्यक्ष, डाक्टर रमेश ठाकुर को सचीव, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, कमलेश तथा दीपक को सह सचिव नियुक्त किया गया। महाविद्यालय मुल्थान के पूर्व कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भागचंद को सलाहकार तथा लक्की ठाकुर, सुरेश कुमार, कुश्मा देवी, रिंकू राम सहित अन्य लोगों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान महाविद्यालय में चली आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय मुल्थान के साथ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट में चली आ रही विभिन्न गंभीर मुख्य समस्याओं के साथ दोनों क्षेत्रों की अन्य विभिन्न समस्याओं को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य बैजनाथ क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल तथा द्रंग क्षेत्र के विधायक पूर्ण ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिलेंगे।
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य रिंकू राम तथा मुल्थान पंचायत के बार्ड सदस्य जगदीश कुमार ने विधायक किशोरी लाल से सभी समस्याओं के बारे में बात की। विधायक ने मुख्यमन्त्री से संपर्क किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बहुत जल्द ही गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत छोटाभंगाल घाटी का दौरा करने वाले हैं तथा उस दौरान छोटाभंगाल व चोहार घाटी की हर समस्याओं का हल किया जाएगा।