सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, उदयपुर : 14 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर उपमंडल की मियाड़ घाटी में बीते दिन अचानक बादल फटने से आई बाढ़ से करपट, छिंगुट एवं उड़गोस गाँव गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई स्थानों पर कृषिभूमि को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। कुछ मकानों व भूमि पर खतरा उत्पन्न हुआ है।
बाढ़ की सूचना मिलते ही उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण किरण भड़ाना के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में पहुँची। उन्होंने राहत व अन्य कार्यों का जायजा लिया, जबकि राहत एवं बचाव कार्य में लोक निर्माण, राजस्व, ग्रामीण विकास, जलशक्ति विभाग तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से जुट गए।
उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित प्रत्येक परिवार को तत्काल 10,000 की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के लिए भोजन सामग्री, पेयजल एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति भी कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा जोखिम वाले क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया गया, जबकि राजस्व विभाग की टीमों द्वारा घरों, कृषि भूमि तथा अन्य संपत्तियों के नुक़सान का सर्वेक्षण किया जा रहा है।वहीं, ग्रामीण संपर्क मार्गों की मरम्मत व यातायात बहाली हेतु उपायुक्त द्वारा मौके पर ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि राहत एवं पुनर्वास कार्य शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूर्ण किए जाएँ।
उन्होंने कहा आम जनता किसी भी आग्रह किया है कि सहायता या आपात सेवा की आवश्यकता होने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उदयपुर पवन राणा व नायब तहसीलदार रामदयाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।