सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-।। के नगवाई कार्यालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह का शुभारंभ, कार्मिकों की उपस्थिति में परियोजना प्रमुख रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण करके किया, जिसके उपरांत सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित सभी कार्मिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का शुभ दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं संघर्ष से मिला है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्र और समृद्ध भारत का सपना देखा और हमें आजादी दिलवाई।
इसी क्रम में उन्होंने ने कहा कि इस वर्ष परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है तथा पहले चरण में तीन यूनिटों का सफल Commercial Operation दिनांक 31.03.2025 से शुरू हो चुका है एवं चौथे यूनिट का लक्ष्य दिनांक 16.04.2025 को प्राप्त कर लिया जिससे बिजली उत्पादन की जा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परियोजना, शुरू होने के पश्चात्, 30 जून तक लगभग 431 करोड़ की बिजली उत्पादन कर चुकी है। इस उत्पादन से 12% ऊर्जा हिमाचल सरकार को दी जा रही है तथा 1% अतिरिक्त ऊर्जा LADF के लिए भी दी जा रही है जिससे कि प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी हुई है।
तत्पश्चात् अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का संबोधन लाइव वेबकास्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया गया । इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें परियोजना के कार्मिकों व उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्मिक, संविदाकर्मी तथा प्रशिक्षु परिवार सहित उपस्थित रहें।