सुरभि न्यूज
प्रताप अरनोट, कुल्लू
क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज, कुल्लू में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की एसोसिएट डायरेक्टर कुमारी ज्योति मार्या मसीह, प्राचार्य लाल चंद, पूर्व निदेशक सैमुअल मसीह और सभी अध्यापिकाओं के साथ मिलकर कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के साथ सभी ने देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
प्एसोसिएट डायरेक्ट कुमारी ज्योति मार्या मसीह ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन हमें एकता, अनुशासन और सेवा की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर क्रिश्चियन नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ढालपुर ग्राउंड, कुल्लू में भी एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य किया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया, जिससे कॉलेज का गौरव बढ़ा।
ध्वजारोहण के बाद कॉलेज में स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और भाषण शामिल रहे। कार्यक्रमों में भारत की सांस्कृतिक विविधता, वीरता और एकता की झलक देखने को मिली। बच्चों के जोशीले प्रदर्शन ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में एसोसिएट डायरेक्ट कुमारी ज्योति मार्या मसीह एवं प्रिंसिपल लाल चंद ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपने देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद रखना चाहिए, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना भारत को स्वतंत्र कराने में योगदान दिया। उन्होंने सभी को देश की सेवा और एकता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद’ के जयघोष और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।