समयबद्ध पूर्ण हो एनसीसी हैंगर का निर्माण कार्य – तोरुल एस. रवीश 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

कुल्लू, 18 अगस्त 

उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी हैंगर स्थापना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी एयर विंगएयर पोर्ट अथॉरिटीलोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में उपायुक्त ने निर्माणाधीन एनसीसी हैंगर कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा – निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि एनसीसी हैंगर का निर्माण कार्य प्रदेश एवं जिला के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा, क्योंकि इसके माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सकेगा। उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी हैंगर की स्थापना न केवल कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण के अवसर बढ़ाएगी बल्कि जिले के युवाओं को राष्ट्रीय धारा से जोड़ने का एक मजबूत मंच भी प्रदान करेगी।

उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए और विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि एनसीसी हैंगर को निर्धारित समय पर आरंभ करने के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जाए। यह एसओपी कार्यों के सुचारु संचालनविभागीय समन्वय और समय सीमा पालन में सहायक सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्तउपायुक्त ने एमओयू (Memorandum of Understanding) से जुड़े बिंदुओं की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमारसहायक आयुक्त जयबंती ठाकुरजिला राजस्व अधिकारी गणेश, विंग कमांडर कुणाला शर्मानिदेशक कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट सिद्धार्थ कुमार कदम्बप्रशांत कुमारमोहित कपिल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *