रक्तदानी राजकुमार शर्मा को बैजनाथ के एसडीएम संकल्प गौतम ने किया सम्मानित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट

हिमाचल ब्लड टाईगर बैजनाथ महाकाल संस्था के वर्तमान अध्यक्ष राज कुमार शर्मा को ब्लड डोनेशन के संबंध में उनकी अभूतपूर्व सेवाओं को सम्मान देते हुए एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम द्वारा बैजनाथ में आयोजित स्वाधीनता के 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।

गौरतलव है कि राज कुमार शर्मा स्वयं ब्लड डोनेशन करने के शतकवीर भी हैं राजकुमार शर्मा अपने जीवन के सफर में 103 बार रक्तदान कर चुके हैं और अपना अंग दान भी कर चुके हैं। जिसके चलते इससे पूर्व भी उन्हें विभिन्न –विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा समय -समय पर सम्मानित किया जा चुका है।

उनका कहना है कि वे वर्ष 2023 में गठित हिमाचल ब्लड टाईगर समाजसेवी संस्था बैजनाथ महाकाल में जुड़े हुए हैं और संस्था द्वारा अब तक विभिन्न स्थानों में 53 बार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुके हैं और 10 हज़ार से अधिक यूनिट रक्त अलग – अलग ब्लड बैंको को उपलब्ध करवा चुके हैं। राजकुमार शर्मा की इस दान वीरता को देखते हुए इस वर्ष 13 सितम्बर को आयोध्य में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्वारा उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिस कारण वे बेहद उत्साहित हैं।

राजकुमार शर्मा ब्लड डोनेशन शिविर लगाने में भी विशेष भूमिका निभाते आ रहे हैं और लगभग प्रतिदिन रक्त के जरूरतमंदो के लिए किसी न किसी के माध्यम से रक्त को उपलब्ध करवा कर मदद के लिए हमेशा आगे राहते हैं। स्वयं बैजनाथ ब्लड टाईगर संस्था के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

हिमाचल ब्लड टाईगर बैजनाथ महाकाल समाजसेवी संस्था के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इनके स्वस्थ, सुखद और परोपकारी जीवन की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *