सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 19 सितम्बर
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला लाहौल स्पीति की कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ज़िला लाहौल स्पीति प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव शेर सिंह ने की।
बैठक में ज़िला लाहौल स्पीति के सभी चार खण्डों के खण्ड पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से क्लस्टर सिस्टम की जारी अधिसूचना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। इस क्लस्टर व्यवस्था के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के हितों के साथ छेड़ छाड़ न किया जाए। यह निर्णय न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को प्रभावित करेगा बल्कि विद्यालयों के संचालन में भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न करेगा।
संघ का मानना है कि शिक्षा व्यवस्था को सशक्त एवं प्रभावी बनाने के लिए विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण आवश्यक है न कि संविलीन जैसी नीति। इस व्यवस्था के कारण शिक्षकों का पदोन्नति चैनल भी प्रभावित होगा। बैठक में टेट की अनिवार्यता से संबंधित मुद्दा भी उठाया गया। जिसपर सभी सदस्यों ने इस फैसले की सर्वोच्च न्यायालय से पुनर्विचार की अपील की व सरकार द्वारा पुनर्विचार याचिका दायर करने का आग्रह किया गया।
बैठक में केलंग – 1 खण्ड के प्रधान सुशील, केलंग – 2 के प्रधान कर्म वीर, काज़ा खण्ड के प्रधान छेरिंग और उदयपुर खण्ड के प्रधान हेमराज व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।