इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय जंबूरी में स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के 3 रोवर्स सोनू, विजय और घनश्याम तथा 2 रेंजर्स चाँद और अनन्या प्रतिभागी के रूप में भाग लेने के लिए रवाना हुए हैं। इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों रोवर्स और रेंजर्स भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न गतिविधियों, सेवा परियोजनाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नेतृत्व आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के इंचार्ज बीजू हिमदल ने कहा कि हमारे समूह के रोवर्स और रेंजर्स का इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभागी के रूप में चयन होना न केवल संगठन बल्कि पूरे कुल्लू जिले के लिए गर्व की बात है। यह युवाओं की निरंतर मेहनत, प्रशिक्षण और सेवा भावना का परिणाम है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जहां एक ओर समूह के 5 सदस्य प्रतिभागी के रूप में जंबूरी में भाग ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू के 3 रोवर्स अमन भारती, तेज सिंह एवं खेम राज तथा 2 रेंजर्स नेहा शर्मा और शगुन नेगी को राज्य सेवा टीम के सदस्य के रूप में चुना गया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सेवा कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह जंबूरी रोवर्स और रेंजर्स के लिए आपसी सीख, नेतृत्व विकास, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सेवा के मूल सिद्धांतों को मजबूत करने का एक सशक्त मंच सिद्ध होगी। स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप, कुल्लू की यह सहभागिता आने वाले समय में युवाओं को राष्ट्र निर्माण एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगी।











