Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलांग, 08 जनवरी
लाहौल घाटी के केलांग में पिलची मद आइस रिंक पर आइस हॉकी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने किया। इस 11 दिवसीय शिविर में लाहौल घाटी के विभिन्न हिस्सों से लगभग 70 बच्चों (उम्र 7 से 21 वर्ष) ने भाग लिया है।
शिविर 8 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें बेसिक से इंटरमीडिएट स्तर तक आइस हॉकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अनुभवी कोच सोनम जांगपो और वीरेंद्र कुमार बच्चों को तकनीक, स्केटिंग, स्टिक हैंडलिंग और टीम प्ले की बारीकियां सिखाएंगे। स्पीति कप के लिए अंडर-14, अंडर-18 एवं सीनियर श्रेणी की टीमों का चयन भी इसी शिविर से होगा।
आइस हॉकी क्लब केलांग द्वारा आयोजित इस शिविर का सहयोग जिला प्रशासन केलांग, ग्राम पंचायत केलांग एवं लाहौल-स्पीति आइस हॉकी एसोसिएशन ने किया है। माइनस तापमान में युवाओं की अथक मेहनत से तैयार पिलची मद आइस रिंक लाहौल घाटी का पहला स्थायी आइस हॉकी रिंक है, जो क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर साबित होगा।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय बच्चों को आइस हॉकी के माध्यम से जिला, प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का है। जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन लाहौल के युवाओं को विंटर स्पोर्ट्स में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बड़े आयोजनों में सहयोग का आश्वासन दिया।












