सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 11 जनवरी
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एसटीएफ की टीम ने तस्करों पर शिकंजा करते हुए एक युवक को 524 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
उपाधीक्षक एसपी एसटीएफ कुल्लू हेम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को कुल्लू स्थित एसटीएफ टीम द्वारा राउगी नाले के बाएँ किनारे वाले मार्ग के पास स्थित बडोगी गाँव में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी संख्या एचपी 34ई-3818 में सवार युवक के कब्जे से 524 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी की पहचान ओम प्रकाश पुत्र बुध राम निवासी गाँव मालोगी डाकघर रायसन तहसील जिला कुल्लू, उम्र 34 वर्ष के तौर पर हुई है।
इस संबंध में, कुल्लू के सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में राजेश और समीर सहित अन्य सदस्य शामिल थे। एसटीएफ टीम में मुख्य पुलिस अधिकारी राजेश, मुख्य पुलिस अधिकारी समीर, मुख्य पुलिस अधिकारी नेता नेतेश और अन्य शामिल थे।












