सुरभि न्यूज़ बरोट। द्रंग भाजपा की बैठक 26 मार्च को किसान भवन झिड़ी में होना तय हुई है। द्रंग भाजपा के महामंत्री संजय कुमार ने बताया कि इस बैठक में मंडल के पदाधिकारी, मंडल से लेकर जिला तथा प्रदेश स्टार के पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चो तथा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा महामंत्री आमंत्रित है तथा सभी से आग्रह रहेगा कि 26 मार्च सुबह ठीक 11 बजे बैठक स्थल किसान भवन झिड़ी में पहुँचकर बैठक में अवश्य अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
2022-03-24