सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 25 अप्रैल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौंतड़ा में आज यानि कि 25 अप्रैल को निर्धारित आशा कार्यकर्ता के साक्षात्कार को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब यह साक्षात्कार आगामी 2 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा में पुन: आयोजित किया जाएगा।
खंड चिकित्साधिकारी लडभड़ोल डॉ. ए.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा खण्ड लड़भड़ोल के अंतर्गत आशा वर्कर के रिक्त कुल दो पदों को भरा जाना है। जिनमें ग्राम पंचायत सैंथल-पड़ेन के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र कोहरा में एक तथा ग्राम पंचायत भडय़ाड़ा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र डोहग में भी एक पद शामिल हैं।