सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोटU
देश के प्रहान मंत्री नरेंद्र मोदी 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के माध्यम से देश की जनता को सन्देश देंगे। द्रंग भाजपा के अध्यक्ष दलीप कुमार विष्ट ने बताया कि द्रंग भाजपा भी इस कार्यक्रम को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में आवश्यक रूप से आयोजित करेगी। उन्होंने द्रंग भाजपा के सभी मतदाताओं के अध्यक्षों और और बूथ पालकों से आग्रह किया है कि वे अपने- अपने मतदान केन्द्रों में बैठक का आयोजन करने और प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुनने तथा देखने के लिए सही ढंग से प्रबंध करें। उन्होंने अवगत करावाना चाह कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम एक सौ लोगों की संख्या सुनिशिचित करें और इसकी फोटो सोशल मीडिया में प्रसारित करें।