सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
आनी, कुल्लू
जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के तहत मंगलवार सुबह पोखरी पंचायत के तहत टिपर गांव के पास प्रेशी नाला में एक दूध की गाड़ी के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी30-1467 में गाड़ी मालिक रामकृष्ण पुत्र ख्याले राम दूध लेकर जा रहा था। लेकिन प्रेशी नाला के पास मोड़ काटते समय रामकृष्ण गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी गहरी खाई मेें जा गिरी।
इस हादसे में रामकृष्ण की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए आनी के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि हादसे में वाहन चालक रामकृष्ण की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।