सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
अटल टनल रोहतांग हर सप्ताह मंगलवार व वीरवार को सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक मरम्मत व साफ-सफाई के लिए दो घंटे तक रहेगी। बीआरओ के आग्रह पर प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि अटल टनल रोहतांग से पर्यटन सीजन के चलते पर्यटकों की गाड़ियों की भारी आवाजाही के कारण टनल के भीतर साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य करना जरूरी हो गया है जिसके चलते हर सप्ताह 2 दिन 2 घंटे तक टनल को मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार को वीरवार को बंद रखा जाएगा। मनाली के उपमंडलीय अधिकारी रमन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल टनल रोहतांग हर सप्ताह मंगलवार को वीरवार को सुबह 5:00 से 7:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगी। उन्होंने पटको सहित आम यात्रियों से आग्रह किया है कि इस समय सारणी के अनुसार ही अटल टनल रोहतांग में आने जाने का अपना समय निश्चित करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।