कुल्लू जिला की पहली महिला अधिकारी होने का उपायुक्त एम सुधा देवी शर्मा व पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को जाता है श्रेय

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने आइपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी को कुछ दिनों के लिए डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। उन्हें यह पदभार हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू 14 जुलाई तक अवकाश पर जाने पर सौंपा गया है। डीजीपी का पदभार सभालते ही उन्हे प्रदेश की पहली महिला पुलिस डीजीपी अधिकारी बनने का श्रेय जाता है।

उल्लेखनीय है कि सतवंत अटवाल हिमाचल प्रदेश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और सीमा सुरक्षा बल में भी पहली महिला आईपीएस अधिकारी रहने का गौरव प्राप्त है।

आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है।

कुल्लू जिला में भी दो आईपीइस महिलायों को कुल्लू जिला का पहली महिला उपयुक्त व पुलिस अधीक्षक पदभार संभालने का गौरव प्राप्त है।

जिला कुल्लू में उपायुक्त का पहला पदभार उपायुक्त गुरदर्शन सिंह ने 19 अगस्त 1963 को संभाला था जबकि उपायुक्त एम. सुधा शर्मा ने 19 मार्च 2008 को कुल्लू की पहली महिला उपायुक्त के रूप में पदभार सम्भाल कर कुल्लू के एतिहासिक पन्नो में अपना नाम दर्ज किया। उपायुक्त एम. सुधा शर्मा नेे कुल्लू जिला के 27वें उपायुक्त पद पर कार्यभार संभाला था। इससे पहले कुल्लू जिला के 26 उपायुक्त पुरूष वर्ग से ही रहे।

आईपीएस  एम सुधा  देवी शर्मा

उपायुक्त एम. सुधा शर्मा का जन्म सन् 1975 में तामिलनाडू राज्य के तिंगचड़ गोडू गांव में हुआ। एम.सुधा शर्मा ने 2004 से काँगड़ा जिला का एसी का पद बतौर ट्रेनिंग से संभाला। 2005 सहायक उपायुक्त नुरपुर, इसके अलावा एसडीएम काँगड़ा, एडीसी मण्डी, उपायुक्त किनौर के बाद 2008 मे कुल्लू मे बतौर उपयुक्त तैनात हुई। वर्तमान मे स्वास्थ्य विभाग शिमला में अपनी सेवाएं दे रही है। जिला कुल्लू की दुसरी महिला उपायुक्त श्रृचा वर्मा रह चुकी है।

फोटो – साभार आईपीएस शालिनि अग्निहोत्री

पुलिस विभाग में जिला कुल्लू में आईपीएस बी एल छिबर ने पहले पुलिस अधीक्षक के रूप में 12 अप्रैल 1964 को पदभार संभाला था। आईपीएस शालिनि अग्निहोत्री ने कुल्लू जिला में पुलिस अधीक्षक के रूप मे 24 जुलाई 2017 को पदभार संभाल कर जिला की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का गौरव हासिल किया है। आईपीएस शालिनि अग्निहोत्री कुल्लू जिला की 36वीं पुलिस अधीक्षक लगी  जबकि इससे पहले 35 पुलिस अधीक्षक पुरुष वर्ग से रहे। जिला ईपीएस शालिनि अग्निहोत्री 2012 वैच की अधिकारी है तथा प्रदेश के उना जिला की रहने वाली है। वर्तमान में जिला कांगड़ा बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रही हैं। कुल्लू जिला की दुसरी महिला पुलिस अधीक्षक शाक्षी वर्मा ने 24 जनवरी 2023 से पदभार संभालकर सेवाएं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *