सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
काजा
स्पीति दौरे के दौरान विधायक रवि ठाकुर ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने उठाऊ पेयजल योजना बुटाक ग्रांम पंचायत ढंखर का शिलान्यास किया। जल शक्ति विभाग द्वारा बनाई जाने वाली उक्त योजना पर एक करोड़ 98 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा ताबो में बनाए जा रहे राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला भवन का शिलान्यास किया। 36.44 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सौर उठाऊ सिंचाई योजना घोड़ा प्रजनन फार्म लरी ग्राम पंचायत ताबो का शिलान्यास किया।
हुरलिंग में पटवार भवन पटवार वृत गियू का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसके साथ सामुदायिक भवन हुरलिंग ग्राम पंचायत ग्यु का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
इस दौरान विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि स्पीति में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। सरकार लोगों की हर संभव सहायता कर रही है । 307 लोगों को सरकार ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से चंदरताल और बातल में फंसे लोगों को निकाला। स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश सरकार तीव्र गति से विकास कार्यों को कर रही है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री फूंचोक राय, टी ए सी सदस्य केशग रापचैक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राम सिंह, ब्लॉक यूथ मीडिया अध्यक्ष छेवांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया अध्यक्ष यश बौद्ध सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।