सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 15 जुलाई
उपायुक्त कुल्लू एवं अध्यक्ष जिला रैडकॉस सोसाईटी, कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज जानकारी दी कि जिला रैडकॉस सोसाईटी, कुल्लू द्वारा बाढ़ पिड़ितों को तुरन्त राहत देने के लिए आवश्यक वस्तुओं को लेकर कुल छः गाड़ियों को तहसीलदार मनाली, कुल्लू, सैंज तथा बन्जार को आगामी वितरण हेतु भेज दिया गया है। उपायुक्त ने बताया की इन गाड़ियों में 250 बैग आटा, 250 बैग चावल, 250 लीटर सरसों तेल, 250 बैग अन्य खाद्य सामग्री, 200 किट बर्तन, 210 कम्बल, 250 हाईजिन किट, 250 तरपाल, 200 बाल्टीयां, पीने का पानी 360 वोतलें भेजी गई हैं।