सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बैजनाथ (कांगड़ा)
बीती देर रात जिला में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलिंग घाटी में राजगुंधा के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बीड़ के रहने वाले थे। हादसा सोमवार देर रात 12 बजे के करीब हुआ। मृतकों में दो टैक्सी चालक और एक पैराग्लाइडर पायलट शामिल है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक कार में सवार होकर राजगुंधा में पार्टी से लौट रहे थे। इसी दौरान कार गहरी खाई में गिर गई। तीनों की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
रात को गहरी खाई में गिरी कार का पता मंगलवार सुबह ही चल पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।