सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान के छात्र गाँव नेर से संबंध रखने वाले राहुल ठाकुर का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 12 से 15 अक्तूबर तक आयोजित हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राहुल ठाकुर ने कबड्डी प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन किया है। जिस कारण उनका चयन अब नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राहुल ठाकुर स्वयं हर्षित तो है ही साथ में उनकी पाठशाला के प्रधानाचार्य संजय कुमार, समूचा स्टाफ, बच्चे तथा उनके माता और पिता में भारी प्रसनन्ता का माहौल बन गया है। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि इस होनहार छात्र राहुल ठाकुर द्वारा इस मुकाम तक पहुँचने पर न केवल उन्होंने अपना नाम रोशन किया है बल्कि अपनी पाठशाला, अपने माता – पिता तथा समूची छोटा भंगाल घाटी का नाम रोशन किया है। इसके लिए प्रधानाचार्य संजय कुमार, स्कूल स्टाफ, स्कूली बच्चों स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर तथा हाल ही में इसी स्कूल से सेवानिवृत हुए लाल चंद शास्त्री ने तेज़ी से उभर रहे खिलाड़ी राहुल ठाकुर तथा उनके माता – पिता को बधाई दी।