सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
बिहाली, सैंज
हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आर. के. गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, केंद्रीय जल आयोग की अध्यक्षता में एक 9 सदस्यीय समिति ने 19 अक्टूबर को एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन के बाँध का निरीक्षण किया और अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस दौरान एनएचपीसी से निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक, प्रकाश चंद, महाप्रबंधक (प्रभारी), कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), ए षणमुगम, महाप्रबंधक (सिविल) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जबकि जिला प्रशासन, कुल्लू से एडीएम, कुल्लू अश्वनी कुमार व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बाँध के निरीक्षण के बाद समिति ने जिला प्रशासन व एनएचपीसी के अधिकारियों के साथ सेंज के स्थानीय निवासियों से मुलाक़ात भी की।
इससे पूर्व समिति के आगमन पर 18 अक्टूबर को कार्यपालक निदेशक, निर्मल सिंह एवं पार्बती-III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश चंद ने निरीक्षण समिति के सदस्यों का हिमाचली शाल व टोपी से स्वागत किया। इस दौरान पार्बती-II और पार्बती-III के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।









