सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में खंड स्तरीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल और कन्या पाठशाला में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के तीन खिलाड़ी बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के प्रधानाचार्य एवं पीइटी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि पाठशाला के तीन बच्चे राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 31 से 3 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में आयोजित की जाएगी।
प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर और पीइटी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि मंडी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उनकी पाठशाला की सलोचना ने 100 मीटर की लंबी दौड़ मे द्वितीय और 200 मीटर की लंबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ आलोक ने 100 मीटर तथा 200 मीटर की लंबी दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया है तथा शॉटफुट में आयुषी ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया है जोकि पाठशाला के लिए बेहद हर्ष का विषय है।
प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर तथा पीइटी राजकुमार ठाकुर ने इन तीनों खिलाड़ी बच्चों को बधाई देते हुए आशा जताई है कि वे तीनों बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अवश्य ही चयनित होंगे।