सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 5 दिसम्बर
जिला कुल्लू में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत भुंतर थाना पुलिस ने चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना की पुलिस टीम ने बजौरा गड़सा रोड़ पर गश्त के दौरान एक ब्यक्ति के कब्जे से 1.106 किलोग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी की पहचान 26 वर्षीय संजय कुमार निवासी गांव तराला डाकघर जाऔं तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने मणिकर्ण रोड़ समीप हाथीथान चौक में गश्त के दौरान दो युवकों के कब्जे से 154 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय अंशुल ठाकुर निवासी गांव लैहड़ी डाकघर सरेल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर तथा 19 वर्षीय तनीश ठाकुर निवासी वार्ड नम्बर 5 कुनलग डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के तौर पर हुई है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।