सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 03 अप्रैल
लोकनृत्य प्रतियोगिता में गलू स्कूल व आईटीआई डोहग बने विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आज स्कूल व कॉलेज स्तर की लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल स्तर की लोकनृत्य प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू पहले स्थान पर रहा। इसी प्रतियोगिता में मांउट मौर्य इंटरनेशनल स्कूल झलवाण जोगिन्दर नगर दूसरे तथा राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तीसरे स्थान पर रहा।
यह जानकारी देते हुए सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजन समिति की संयोजिका एवं प्रधानाचार्य आईटीआई ई. नवीन कुमारी ने बताया कि लोकनृत्य प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दर नगर स्थित डोहग पहले तथा जय दुर्गा मां नर्सिंग कॉलेज जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहा।
देवी देवताओं के आगमन के चलते जोगिन्दर नगर शहर हुआ देवमयी
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में पहुंचे देवी देवता एक दूसरे का आदर सत्कार एवं भव्य मिलन करते हुए। देवी देवताओं के आगमन के चलते आजकल पूरा जोगिन्दर नगर शहर देव धुनों व देवलुओं के नाटियों के चलते पूरी तरह देवमयी हो गया है।
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में कुश्ती प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर तीन दिनों तक चलने वाली कुश्ती प्रतियोगिता आज शुरू हो गई। इस दंगल का फाइनल मुकाबला पांच अप्रैल को मेला समापन के सम्मानित मुख्यातिथि के समक्ष किया जाएगा तथा वे विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे।