राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमड के चुनावी साक्षरता क्लब (ई एल सी क्लब) द्वारा निरमंड के बस स्टैंड में लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया ।स्वीप टीम के सदस्य व ईएलसी क्लब के प्रभारी रवि शर्मा ने बताया कि लोगों को मतदान के संबंध में जागरूक करने की दृष्टिगत निरमंड स्कूल के ईएलसी क्लब के जमा दो के मुस्कान वर्मा व साथियों द्वारा बस स्टैंड में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें बच्चों ने नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया लोगों द्वारा इस नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की गई। इसके पश्चात जमा एक की अर्चिता ने मतदाता जागरूकता पर गाना भी प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रजापत डॉक्टर बबीता कश्यप, डॉक्टर जगदीश शर्मा, दया नंद ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, मीनाक्षी भार्गव, वर्षा गौतम, अतुल शर्मा तथा फकीर चंद सहित अन्य कई सदस्यउपस्थित रहे।
2024-05-05