सुरभि न्यूज़
सुरेंद्र मिन्हास, चांदपुर
हिमाचल प्रदेश सिरमौर कला संगम के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय आचार्य चन्द्रमणी वशिष्ठ के 94 वें जन्मोत्सव पर कला संगम का 65वां राष्ट्रीय महा अलंकरण समारोह श्रि रेणुकाजी के बायरी स्थान पर भव्यता के साथ आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में आयोजकों ने मुख्य अतिथि डी आई जी हिमाचल सौम्य सांब शिवन और अध्यक्ष पातंजलि विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डा महावीर अग्रवाल के हाथों समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये देश भर की 11 विभूतियों को सम्मानित करवाया।
इन 11 विभूतियों में बिलासपुर की बहु रानी और काँगड़ा की बेटी प्रतिभा शर्मा को उनके द्वारा लिखित बाल साहित्य के लिये डाक्टर यशवंत सिंह परमार पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
बिलासपुर के कलमकार साथियों और कल्याण कला मंच बिलासपुर के सुरेन्द्र मिन्हास, चन्द्र शेखर पन्त, अमरनाथ धीमान, तृप्ता कौर मुसाफिर, बीना वर्धन, आशा देवी, डा लेख राम शर्मा, सुशील पुन्डीर, बिरी सिंह चंदेल, रविंद्र कमल, रविंद्र शर्मा, रविंद्र ठाकुर, शीला सिंह, देविंदर राजपूत, कविता सिसोदिया, जगदीश सहोता, चिन्ता देवी सहित 70 से अधिक कला कलमकारों ने प्रतिभा शर्मा को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान पर प्रसन्नता वयक्त की है और प्रतिभा को मंच की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी है।