सुरभि न्यूज़
प्रताप अरनोट, कुल्लू
प्रदेश भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पंजाब के चार युवकों को 45 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है।
कुल्लू पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने फोरलेन सड़क पर राबत ढाबा के समीप नाकाबंदी के दौरान गाड़ी नं. PB46AE2053 को चेकिंग हेतु रोका तो तलाशी लेने पर गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों के कब्जे से कुल 45 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद कि गई।
आरोपियों की पहचान करणजीत सिंह (27 वर्ष) पुत्र सुखविन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), गुरभेज सिंह (37 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), अमरीक सिंह (55 वर्ष) पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) तथा मनप्रीत सिंह (21 वर्ष) पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) के रूप में हुई है।
इस संदर्भ में पुलिस थाना भुन्तर में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फ़रोखत का पता लगाया जा रहा है। मामले की अगामी जांच जारी है।