Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी बाह्य सराज के देवता टकरासी नाग के सम्मान में सौंई ठिरशु धूमधाम से मनाया गया। टकरासी पंचायत के तहत पड़ने वाले साँई में देवता के इस पांरपरिक मेले में हर साल बैसाख संकांति को 11 और 12 प्रविष्टे को मनाया जाता है।मेले में टकरासी. लगौटी व विशलाधार के लोग बढ़चढ़कर भाग लेते हैं और मेले का खूब लुत्फ़ उठाते हैं। मेले में टकरासी नाग का देव नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा।जबकि ग्रामीणों की सामूहिक नाटी ने भी लोक संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। देवता के कारदार अमर सिंह ने कहा कि मेले में सैकड़ों लोगों ने देवता के दर्शन किए ओर आशीर्वाद लिया। देवलू उगम राम. भाग सिंह तथा मोहर सिंह ने बताया कि सौंई मेला सदियों पुराना है और इसमें देव परंपरा को निभाने के लिए टकरासी नाग आते है।