Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 21 सितम्बर
मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज लोट से काइसधार से पीज़ के लिए ही ईको ट्रेल का शुभारंभ किया। उन्होंने इलेक्ट्रिक गोलफ कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा लोट से काइसधार से पीज़ तक की यात्रा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए इस तरह की गतिविधियां बहुत लाभकारी साबित होगी जिससे यहां के युवाओं, महिलाओं तथा किसानों पर घर द्वार पर रोजगार मिलेगा तथा देश विदेश के पर्यटक यहां की वादियों का नज़ारा लेने के लिए यहां आएंगे।
इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा प्रदूषण मुक्त पर्यटन का विकास होगा।
स्थानीय लोगों ने सीपीएस का पारंपरिक रुप से स्वागत अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि दशहरे के अवसर पर इस इको ट्रेल में इको टूरिज्म के माध्यम से साइकलिंग तथा वाकाथन का अयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा दर्पोइन तथा लोट में नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर बनाए जायेंगे।
इस क्षेत्र की पर्यटन वहन क्षमता का आकलन किया गया है। इसी के मुताबिक क्षेत्र में पर्यटन का विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगले माह बाहर से बाथहड़ से बगसरहन के लिए इक तरह थी किट्रेल का भी शुभारम्भ किया जाएगा।
बटाहड़ से बागा सराहन पहुंचने में केवल दो घंटे का समय लगेगा।
उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगों तथा इको टूरिज्म सोसाइटी से जुड़े हुए सभी लोगों से अपने क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि कूड़े कचरे का उचित निदान सुनिश्चित करें ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक इस क्षेत्र के बारे में एक अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह की योजना से खड़ीहार से कमांद होते हुए भूभू तक विकसित करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा से पहले पनोगी के लिए बस का संचालन शुरू किया जाएगा तथा इसी दौरान लोट तथा बिजली महादेव परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया जाएगा।
इको टूरिज्म के अध्यक्ष मोहर सिंह ने स्वागत वक्तव्य दीया।
इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू तोरुल ऐस रवीश, कंजर वेटर फॉरेस्ट संदीप शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना, पीओडीआरडीए जयंवनती, एक्सिन बिजली बोर्ड वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण रहे।