सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
भराड़ू, जोगिंदर नगर
गत रात शनिवार को जोगिंदर नगर उपमंडल के भराडू निवासी अक्षय कुमार गुप्ता सपुत्र यशपाल गुप्ता का बीमारी के कारण देहांत हो गया। वह 36 वर्ष की छोटी उम्र में ही अपना शरीर छोड़ पंच तत्व में विलीन हो गए। अक्षय अपने पीछे माता, पिता, पत्नी तथा छोटा भाई के परिवार को छोड़ गए। आज रविवार को उनका दाह संस्कार पैतृक गांव भराड़ू में किया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी।